Hindi, asked by MEVIRICK4152, 1 year ago

Raheem ke anusar bigdi hui baat kyun nahi banti?

Answers

Answered by Anonymous
62
दोहे के माध्यम से रहीम जी का कहना है कि जब कोई बात बिगड़ जाती है तो लाख उपाय करने के बाद भी वह उसी प्रकार नहीं बनती है जिस प्रकार फटे हुए दूध को लाख मथने के बाद भी उससे मक्खन नहीं बनाया जा सकता।
Answered by KrystaCort
21

रहीम के अनुसार बिगड़ी बात इसलिए नहीं बनती है क्योंकि जिस प्रकार फटे हुए दूध से कभी भी मक्खन नहीं निकाला जा सकता उसी तरह बिगड़ी हुई बात को कभी नहीं बनाया जा सकता।

Explanation:

  • रहीम के अनुसार बिगड़ी बात इसलिए नहीं बनती है क्योंकि जिस प्रकार फटे हुए दूध से कभी भी मक्खन नहीं निकाला जा सकता उसी तरह बिगड़ी हुई बात को कभी नहीं बनाया जा सकता।
  • हमेशा हमें बोलने से पहले सोच लेना चाहिए कि हम क्या बोल रहे हैं और कहीं हमारे बोलने से बात तो नहीं बिगड़ रही।
  • रहीम के कहने का तात्पर्य यह है कि यदि कभी भी कोई बात बिगड़ जाती है या उससे कोई रिश्ता टूट जाता है तो उसे फिर से जोड़ा नहीं जा सकता क्योंकि जिस प्रकार एक धागे में गांठ पड़ जाती है उसी प्रकार से एक रिश्ते में भी गांठ पड़ जाती है और वह कभी दुबारा पहले जैसा नहीं हो पाता।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions