Hindi, asked by Boss1219, 1 year ago

Rahim kish raja kai daravari kavi thai

Answers

Answered by mauryadhruvarvi1
0

Answer:

gafdjhri hsssssssssssss ueh

Explanation:

Answered by sahil7132
0

Answer:

कौन बोला मुझसे न हो पायेगा?

कौन बोला? कौन बोला?

अपना time आएगा

उठ जा अपनी राख से

तू उड़ जा अब तलाश में

परवाज़ देख परवाने की

अासमां भी सर उठाएगा

आएगा, अपना time आएगा

मेरे जैसा शाणा लाला तुझे न मिल पायेगा

ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलायेगा

जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खायेगा

ऐसा मेरा ख्वाब है जो डर को भी सताएगा

जिंदा मेरा ख्वाब अब कैसे तू दफानायेगा

अब हौसले से जीने दे

अब खौफ नहीं है सीने में

हर रास्ते को चीरेंगे

हम कामयाबी छीनेंगे

सब कुछ मिला पसीने से

मतलब बना अब जीने में

क्यूँ?

क्यूंकि अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर...

किसी का हाथ नहीं था सर पर

यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं

जितनी ताकत किस्मत में नहीं

उतनी रहमत में है

फिर भी लड़का सहमत नहीं है

क्यूंकि हैरत नहीं है

जरुरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है

ताकत की है, आफत की, हिमाकत की, इबादत की

अदालत ये है चाहत की

मोहब्बत की, अमानत की

जीतने की अब आदत की

ये शोहरत की अब लालच नहीं है

तेरे भाई जैसा कोई hard'इच नहीं है

(Hard, hard, hard, hard, hard)

इस हरकत ने ही बरकत दी है

क्यूँ?

क्यूंकि अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

तू नंगा ही तो आया है

क्या घंटा लेकर जाएगा

कल नंगा ही तो आया था

क्या तू घंटा लेकर जाएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा

अपना time आएगा ना?

तू नंगा ही तो जाएगा ना?

Similar questions