Hindi, asked by Abhinav2095, 2 months ago

Raidas ke pad
प्रश्न 1 - यदि भगवान् चंदन है तो भक्त क्या है?
(A) पानी
(B) मोर
(C) चकोर
(D) बत्ती

प्रश्न 2 - यदि भगवान् बादल है तो भक्त क्या है?
(A) पानी
(B) मोर
(C) चकोर
(D) बत्ती

प्रश्न 3 - यदि भगवान् चाँद है तो भक्त क्या है?
(A) पानी
(B) मोर
(C) चकोर
(D) बत्ती

प्रश्न 4 - यदि भगवान् दीपक है तो भक्त क्या है?
(A) पानी
(B) मोर
(C) चकोर
(D) बत्ती

प्रश्न 5 - यदि भगवान् मोती है तो भक्त क्या है?
(A) पानी
(B) मोर
(C) धागा
(D) बत्ती

प्रश्न 6 - यदि भगवान् स्वामी है तो भक्त क्या है?
(A) दास
(B) मोर
(C) चकोर
(D) बत्ती
प्रश्न 7 - भगवान् के माथे पर क्या शोभा दे रहा है?
(A) पानी
(B) मुकुट
(C) पंख
(D) बत्ती

प्रश्न 8 - भगवान् किसका कल्याण बिना भेदभाव के करते है?
(A) अमीरों का
(B) मोर भक्तों का
(C) अछूत मनुष्यों का
(D) इनमें से किसी का नहीं

प्रश्न 9 - कवि किसे अपना सबकुछ मानते है?
(A) भगवान् को
(B) संतों को
(C) अछूत मनुष्यों को
(D) भक्तों को

प्रश्न 10 - दूसरे पद में कवि ने किसका गुणगान किया है?
(A) भगवान्
(B) संतों
(C) अछूत
(D) भक्तों​

Answers

Answered by KonikaGupta
10

Answer:

  1. (A) पानी
  2. (B) मोर
  3. (A) पानी
  4. (D) बत्ती
  5. (C) धागा
  6. (A) दास
  7. (B) मुकुट
  8. (C) अछूत मनुष्यों का
  9. (A) भगवान् को
  10. (A) भगवान्

Explanation:

hope it helps you

please mark me as brainlist

Answered by Sonalkushwaha76
6

Answer:

Q1 answer (C)

Q2 answer (A)

Q3 answer (B)

Q4 answer (D)

Q5 answer (C)

Q6 answer (A)

Q7 answer (B)

Q8 answer (D)

Q9 answer (A)

Q10 answer (C)

Explanation:

please mark me branlest

Similar questions