Rail arakshan ki prasana karte hue sampadak ke naam Patra likhe
Answers
Answered by
19
Answer:
पता : ............
दिनांक : .........
सेवा में,
संपादक,
नवभारत टाइम्स,
बहादुरशाह जफर रोड़,
नई दिल्ली।
विषय: रेल आरक्षण में हुए सुधार की प्रशंसा करने हेतु पत्र।
महोदय,
मेरा नाम विनोद सिंह है। मैं अर्जुन नगर का निवासी हूँ। मैं रेल आरक्षण में हुए सुधार के लिए सरकार की प्रशंसा करना चाहता हूँ। सरकार के इस कदम से आम जनता को बहुत आराम मिला है। अब रेल की टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ती और घर बैठे ही टिकट आरक्षित करवाई जा सकती है। इस कारण से समय की बचत होती है साथ ही लोगों को दलालों के हाथों से लूटने से बचाया है।
सरकार की इस कदम के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद,
भवदीय,
विनोद सिंह
Similar questions