English, asked by drparesh8762, 1 year ago

Rail yatra ke dauran Chori ki Shikayat karte hue police adhikshak ko Shikayat karte hue Ek Patra

Answers

Answered by guunu7289
3

Answer:

चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षिक को पत्र  

सेवा में  

श्रीमान पुलिस निरीक्षिक महोदय,

पुलिस थाना करोल बाग़,

दिल्ली I

विषय :- घर में हुई चोरी पर शिकायत पत्र I

महोदय,

निवेदन यह है कि मैं राम सिंह स्पुत्र श्री रमेश कुमार 15/2 करोल बाग़ दिल्ली का स्थाई  

निवासी हूँ I पिछले कल हम शाम को हम पूरा परिवार सिनेमाघर में फिल्म देखने गए थे  

घर पर कोई नही था I हम दरवाज़ा बंद कर गए थे I रात को करीब दस बजे जब घर लौटे  

तो हमने देख की घर का दरवाज़ा खुला था I  

हमें बड़ी हैरानी हुई, जब हम घर के अन्दर गए तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था I  

घर से कीमती सामान भी गायब था, तब हमें समझ आया कि हमारे घर में चोरी हुई है I  

हमारे घर से जो सामान चोरी हुआ है उसकी सूचि इस प्रकार है:- एक टेलीवीज़न, एक  

लैपटॉप, दस हजार रूपये नगदी, माता जी के दो सोने के हार I

अत: महोदय से निवेदन है कि पूरे मामले कि छानबीन करके चोर को तुरंत पकड़कर हमारा  सामन लोटाने की कृपा करें I

धन्यवाद सहित,

निवेदक

राम सिंह स्पुत्र श्री रमेश कुमार,  

15/2 करोल बाग़ दिल्ली

Explanation:

Similar questions