Hindi, asked by jishavp3093, 1 year ago

railgadi Mein Kisi Ka Aparichit se mitrata karte samay Hui batchit per samvad

Answers

Answered by bhatiamona
11

Answer:

अपरिचित व्यक्ति 1: हाय मेरा नाम मोनिका है | मैं शिमला जा रही हूँ |

अपरिचित व्यक्ति 2: हाय मेरा नाम सुमन है | मैं भी शिमला जा रही हूँ , बहुत अच्छी बात है हमारा सफर अच्छे से बीतेगा साथ में |

अपरिचित व्यक्ति 1: बिलकुल सही कहा आपने , आप अकेले जा रहे हो?

अपरिचित व्यक्ति 2: हांजी मैं अकेले जा रही हूँ मेरे दोस्त कि शादी है |  

अपरिचित व्यक्ति 1: अच्छा | आप क्या करते हो ?

अपरिचित व्यक्ति 2: मैं यूकों बैंक में जॉब करती हूँ | मैं पंजाब से हूँ | आप क्या करते हो?

अपरिचित व्यक्ति 1: मैं  शिमला से हूँ | मेरा घर शिमला में है | मैं चंडीगढ़ में जॉब करती हूँ , छुट्टियों में घर जा रही हूँ |  

अपरिचित व्यक्ति 2: ओके | आइए गाड़ी रुकी है चाय पीते है |

अपरिचित व्यक्ति 1:आइए चलिए पीते है |  

अपरिचित व्यक्ति 2: आप से मिलकर बहुत और बाते करते सफर का पता नहीं चला |

अपरिचित व्यक्ति 1: मुझे भी बहुत मज़ा आया इस सफर में आप जैसी दोस्त बन गई |

अपरिचित व्यक्ति 2: आप मुझे अपना दे दो , आगे मिलेंगे कभी अब हम दोस्त बन गए है|

अपरिचित व्यक्ति 1: जी बिलकुल , हम अब मिलते रहेंगे | शादी के बाद मेरे घर आ जाना साथ वापिस चलेंगे |  

Answered by anujkumarjha22
2

Answer:

do in THIS way you will get your right answer

Attachments:
Similar questions