Math, asked by kind2, 1 year ago

railway inquiry in hindi

Answers

Answered by kreetikaadhicary
0

Step-by-step explanation:

प्रयागराज और फैजाबाद का सफर करना अब लोगों को 17 दिनों के लिए भारी पड़ेगा। प्रयाग-फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है। 16 मार्च से यह कार्य शुरू हो जाएगा।

रेलवे कंट्रोल ने प्रतापगढ़ से होकर प्रयागराज को आने और जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों को निरस्त कर दिया। दो ट्रेनों का रूट बदल दिया है। इससे प्रयागराज और फैजाबाद जाने वाले यात्रियों को अब बस का सहारा लेना पड़ेगा।

स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन मिश्र ने बताया कि रेलवे कंट्रोल की ओर से मैसेज मिल गया है। निरस्त ट्रेनों की सूची पूछताछ काउंटर पर चस्पा कर दी गई है। निरस्त ट्रेनों का नाम और दिनांक

बरेली-प्रयागराज पैसेंजर 13 मार्च से 6 अप्रैल तक

प्रयाग-बरेली पैसेंजर 20 मार्च से 7 अप्रैल तक

थ्रीएफ प्रयागघाट-फैजाबाद पैसेंजर 20 मार्च से 7 अप्रैल तक

फैजाबाद से प्रयागघाट 20 मार्च से 7 अप्रैल तक

पीआरएल पैसेंजर 20 मार्च से 7 अप्रैल तक

प्रयाग-हरिद्वार हरिद्वार एक्सप्रेस 29,31 मार्च और 2 व 6 अप्रैल को निरस्त रहेगी

हरिद्वार से प्रयागराज हरिद्वार एक्सप्रेस 30 मार्च, 1, 3, और 6 अप्रैल को निरस्त रहेगी

मनवर संगम एक्सप्रेस 20 मार्च से 7 अप्रैल तक निरस्त रहेगी

सरयू एक्सप्रेस 22 व 29 मार्च से 7 अप्रैल तक निरस्त रहेगी

फैजाबाद-इलाहाबाद पैसेंजर 23 व 30 मार्च से 8 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

Follw me

Thanks please ❤❤

Similar questions