Railway station ka bara ma likia
Answers
Answer:
okk
Explanation:
this is about railway station
Explanation:
आज के युग में विज्ञान ने अनेक क्षेत्रो में प्रगति की है। आज यातायात के अनेकानेक साधन विज्ञान ने हमें प्रदान किए हैं। कार, बस, साइकिल से लेकर रेल, वायुयान आदि तक अनेक प्रकार के यातायात के साधनों ने दूरी को कम कर दिया है। यातायात के इन साधनों में रेल ही सबसे अधिक सुलभ एवं उपयोगी है।
आज रेल, विभिन्न नगरों और प्रदेशों को जोड़ने वाली है, भारत में आज रेलों का जाल सा बिछा है, रेलों के ठहरने का स्थान स्टेशन है। जिस स्थान पर रेलें ठहरती हैं, उस चबूतरे को प्लेटफार्म कहा जाता है।रेल के प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। यात्रियों के बैठने के लिए बेंचें, पीने के लिए पानी, कौच आदि के साथ शौचालय, जमानती-सामानघर, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, तार घर, भोजनालय आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस होती है। उनके मार्ग दर्शन के लिए अधिकारी भी होते हैं। गाड़ी में सामान लादने के लिए ट्रालियाँ आदि भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होती हैं। रेलवे प्लेटफार्म पर जितने भी सामान बेचने वाले होते हैं, उनके पास रेलवे का लाइसैंस होता है, इसी तरह भार ढोने वाले कुलियों के पास भी रेलवे का लायसेन्स होता है। यह लायसेन्स रेल विभाग से स्वीकृत होता है। रेलगाड़ी से सम्बन्धित सूचना पूछताछ नामक खिड़की से यात्री प्राप्त करते हैं। इससे रेलगाडि़यों के आगमन प्रस्थान आदि के सम्बन्ध में स्पष्ट और ठीक ठाक सूचना मिल जाती है।
mark me as brainliest plzzzzz