railway station ki counter karmchari ke beech samvad lagbhag 150 shabdo me likhiye in hindi
Answers
karamchari- ji mai apki kaise madad kru Yatri-mujhe apni railgari ke samay ke baare mein poochna tha Karamchari- aapki train adhe ghante mein ae gi Yatri-acha kis platform par ae gi Karamchari- aapki train doo number platform par ae ge. Yatri-dhanyawad
काउंटर कर्मचारी और यात्री के बीच संवाद
Explanation:
काउंटर कर्मचारी: कहाँ की टिकट देनी है?
यात्री: रायगढ़ की।
काउंटर कर्मचारी: कितनी टिकट?
यात्री: जी पांच टिकट।
काउंटर कर्मचारी: ये लीजिये टिकट और 1350 रुपये दीजिये।
यात्री: 1350 क्यों? पहले तो 1200 रुपए में आती थी पॉंच टिकट।
काउंटर कर्मचारी: लेकिन अब रेट बढ़ गए हैं । लेनी है टिकट तो पैसे दो वरना दूसरों को लेने दो।
यात्री: दे रहा हूँ पैसे। टिकट दे दो ।
काउंटर कर्मचारी: जल्दी करो। पीछे लाइन लग रही है ।
यात्री: दे रहा हूँ भाई दो मिनट तो रुको । ये लो पैसे।
काउंटर कर्मचारी: ठीक है । ये लीजिये टिकट।
यात्री: धन्यवाद ।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687