Hindi, asked by srikanthchiku5604, 1 year ago

Railway station par aarachan karane ke sambandh mein samvad lekhan

Answers

Answered by mundhrashobha91
1

Answer:

रेलवे स्टेशन में यात्रियों को होने वाली परेशानी और स्टेशन में वेंडरों की व्यवस्था जांचने के लिए रेलवे निरीक्षकों ने शनिवार को दून स्टेशन में अभियान चलाया। यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और उनमें सुधार के निर्देश दिए गए। कुछ वेंडरों के चालान भी काटे गए।

डिविजन स्तर पर चले इस अभियान के लिए मुरादाबाद के रेलवे निरीक्षक दून पहुंचे थे। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि स्टेशन की सुविधाएं चाक चौबंद रहे और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के प्रति जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि स्टेशन के आधिकारिक वेंडर जो बिना वर्दी और जिनके स्टॉल पर कूड़ादान नहीं था, उनके चालान काटे गए। साथ ही यात्रियों से पूछताछ की गई कि उन्हें तय रेट पर ही सामान मिल रहा है या नहीं। इसके अलावा यात्रियों को होने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की गई। सिंह ने बताया कि यह अभियान लोगों को जागरूक करने और धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए चलाया गया था। इसके अलावा फ्रंट लाइन बुकिंग, पार्सल, आरक्षण कार्यालय के कर्मचारियों की भी चेकिंग की गई।

Similar questions