Railway station par machi baghdad essay in hindi
Answers
रेलवे स्टेशन पर भीड़ होना तो आम बात है ही परंतु त्यौहार के समय इस भीड़ का विकराल रूप ही देखने को मिलता है।
इस महाशिवरात्रि पर भी रेलवे स्टेशन पर सामान्य से कुछ ज़्यादा ही भीड़ थी। अनेकों जगह से लोग शिव की नगरी काशी में उनके दर्शन के लिए आ रहे थे। बात लगभग सुबह दस बजे की है जब गरीब रथ स्टेशन पर आयी और अनेकों यात्री अपने अर्ध्य के दर्शन के लिए उतरने लगे।
शुरुआत के कुछ मिनट तो सब ठीक था परंतु कुछ ही दर में अचानक स्टेशन पर भीड़ में भगदड़ मच गई जिसमें अनेकों लोग घायल हो गए। बताया जाआ रहा है की भगदड़ का कारण था दूसरी ट्रेन का स्टेशन पर आना और उस ट्रेन में जाने वाले यात्री (जिन्हें काशी स्टेशन से अपनी ट्रेन बदलनी थी) जब ट्रेन पकड़ने के लिए जल्दबाज़ी करने लगे।
जल्दबाज़ी के कारण लोगों में भगदड़ मच गई जिससे कई जानें गई और अनेकों लोग घायल भी हो गए।
Answer:
Please refer to the above picture