Hindi, asked by TishaYadav, 1 year ago

railway station par machi Baghdad par 150 shabdo ka anuched ​

Answers

Answered by shijuspta
12

Answer: I HOPE IT HELPS...

Explanation:

आज के युग में विज्ञान ने अनेक क्षेत्रो में प्रगति की है। आज यातायात के अनेकानेक साधन विज्ञान ने हमें प्रदान किए हैं। कार, बस, साइकिल से लेकर रेल, वायुयान आदि तक अनेक प्रकार के यातायात के साधनों ने दूरी को कम कर दिया है। यातायात के इन साधनों में रेल ही सबसे अधिक सुलभ एवं उपयोगी है।

आज रेल, विभिन्न नगरों और प्रदेशों को जोड़ने वाली है, भारत में आज रेलों का जाल सा बिछा है, रेलों के ठहरने का स्थान स्टेशन है। जिस स्थान पर रेलें ठहरती हैं, उस चबूतरे को प्लेटफार्म कहा जाता है।

रेल के प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। यात्रियों के बैठने के लिए बेंचें, पीने के लिए पानी, कौच आदि के साथ शौचालय, जमानती-सामानघर, विश्रामालय, प्रतीक्षालय, तार घर, भोजनालय आदि अनेक सुविधाएँ उपलब्ध रहती हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस होती है। उनके मार्ग दर्शन के लिए अधिकारी भी होते हैं। गाड़ी में सामान लादने के लिए ट्रालियाँ आदि भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध होती हैं। रेलवे प्लेटफार्म पर जितने भी सामान बेचने वाले होते हैं, उनके पास रेलवे का लाइसैंस होता है, इसी तरह भार ढोने वाले कुलियों के पास भी रेलवे का लायसेन्स होता है। यह लायसेन्स रेल विभाग से स्वीकृत होता है। रेलगाड़ी से सम्बन्धित सूचना पूछताछ नामक खिड़की से यात्री प्राप्त करते हैं। इससे रेलगाडि़यों के आगमन प्रस्थान आदि के सम्बन्ध में स्पष्ट और ठीक ठाक सूचना मिल जाती है।

रेलवे स्टेशन का दृश्य बड़ा ही रोचक और आकर्षक होता है। यहाँ यात्रियों की भीड़ बहुत अधिक रहती है। कभी यह भीड़ जैसे ही हल्की होती है, वैसे ही कुछ ही देर बाद फिर किसी भरी रेलगाड़ी के आने पर बड़ी देर हो जाती है और गाडि़यों के आने से भी भीड़ बढ़ जाती है। इसी तरह गाडि़यों के चले जाने से यह हल्की हो जाती है। रेलवे स्टेशन पर प्राय यह दिखाई देता है कि कोई अपने सामान के लिए बड़ी कुशलता और सावधानी के साथ उतर रहा है, कोई किसी को विदा करने आया है, तो कोई किसी को लेने के लिए। यहाँ अभिवादन, कहकहे, नमस्ते तथा अन्य कई प्रकार के स्वर सुनाई पड़ते हैं।


TishaYadav: THANK YOU SO MUCH
TishaYadav: BRILLIANT ANSWER
shijuspta: My pleasure .....
Answered by sanayganguly
0

Answer:

Please refer to the picture given above

Attachments:
Similar questions