Hindi, asked by gjangra076, 6 months ago

Raja aur Makdi ki kahani​

Answers

Answered by jaiswaranjali14
5

Answer:

बहुत समय पहले की बात है , एक राजा था जो अपने राज्य से बहुत प्रेम करता था | एक दिन किसी दूसरे राज्य के राजा ने उन पर हमला कर दिया और उनका राज्य छीन लेना चाहता था | जब राजा को लगा की वह अब मारा जायेगा तो वह भाग कर एक गुफा मे छुप गया | वह बहुत ही जादा डरा हुवा था की उसको कोई मार न दे | थकान की वजह से उसको वही पर नींद आ गयी और वह सो गया | जब उसकी नीद खुली तो उसने देखा की एक मकड़ी दीवार पर चढ़ रही है और गिर जा रही है ,लेकिन वह हिम्मत नहीं हार रही है | लगातार चढ़ती ही जा रही है और अंत मे वह अपनी मंजिल पर पहुच गयी

Similar questions