Hindi, asked by tsetandolma1238, 3 months ago

Raja bhoj praja ki kathinayo ka pata kese lagate the

Answers

Answered by qwstoke
1

राजा भोज प्रजा की कठिनाइयों जा पता लगाने के लिए तरह तरह के उपाय किया करते थे

  • राजा भोज विद्वान व न्यायप्रिय राजा थे।
  • वे अपनी प्रजा से बहुत प्रेम किया करते थे , वे प्रजा की समस्याओं को जानने के लिए तरह तरह के उपाय किया करते थे।
  • कभी भेस बदलकर आम आदमी बनकर लोगों के बीच जाकर उनकी बातें सुनते थे।
  • कभी चोरों के साथ रहकर उन्हें विश्वास दिलाते कि वे भी उनके समान एक चोर ही है।
  • एक बार इसी प्रकार , चार चोर राजा का खजाना लूटने आए, वे चारों चोर प्रतिभाशाली थे, हर एक में कोई न कोई अद्वितीय गुण था। वे खज़ाना लूटकर ले गए।
  • राजा ने दूसरे दिन उन्हें राज दरबार में बुलाया व उन्हें अपने दरबार में काम दिया क्योंकि वे प्रतिभाशाली थे व अपनी कला का दुरुपयोग कर थे थे।

Similar questions