Rajasthan me Kishan andolan Ka varnan kijiye
Answers
Answer:
राजस्थान में किसान आंदोलन :–
राजस्थान की राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक संरचना सामंती रही है। यह सरंचना त्रिस्तरीय थी जिसमें क्रमशः शासक, जमींदार व कृषक वर्ग सम्मिलित थे। इन सभी के परस्पर अंतर्सबंध्ी पर यह व्यवस्था टिकी थी। 19वीं शती के अंत मे संबध् सौहार्दपूर्ण रहे। जहाँ एक और शासक अपनी शक्ति के लिये सामंतों पर निर्भर रहते थे, वहीं सामंतों ने कृषकों को उनके परंपरागत अध्किारों से वंचित न करके अपना सुदृढ़ आधर तैयार कर रखा था। भूमि दो प्रकार की थी- खालसा व जागीरी और दोनों क्षेत्रों के किसानों की दशा में अंतर भी स्पष्ट दिखलाई पड़ता था। 19वीं शती के अन्त मे राजस्थान का परिदृश्य बदलना आरम्भ हा े गया। इसका कलु कारण दश्े ा भर की बदली राजनीतिक परिस्थितियाँ, अंग्रेजो का आतंक, रियासतों की अव्यवस्था, जागीरदारों का शोषण व देश भर मे चल रहे राजनीतिक आंदोलनों का प्रभाव था।
कृषक असंतोष के कारण :– जहाँ एक ओर राजस्थान के कृषको की राजनीतिक चेतना भारतीय
राष्ट्रीय आंदोलन से प्रभावित मानी जा सकती है, वहीं दूसरी ओर निश्चित रूप से कुछ ऐसी सामाजिक व आर्थिक परिस्थितियों थी जो राजस्थान के किसानों के लिये विशिष्ट थी।