Hindi, asked by jiiyz, 1 year ago

Rajasthan Paryatan Vibhag ki aur se pariyon ko Akarshit karne ke liye ek Vigyapan taiyar kare

Answers

Answered by shishir303
31

     राजस्थान पर्यटन विभाग का पर्यटन को बढ़ावा देने का विज्ञापन

                    पधारो म्हारे देस

ये है रंगीला राजस्थान,

गुलाबी नगरी जयपुर हो, या हो बीकानेर

जोधपुर की बात निराली, अनोखा है अजमेर

उदयपुर की झीलों का क्या कहना

माउंट आबू में कुछ दिन तो रहना

बाड़मेर हो, जैसलमेर हो, चाहे रणथम्बौर

मन यहाँ से भरे नही, चाहो दिन कुछ और

म्हारे रंगीले राजस्थान में पधारकर कर यहां की रंगीली विरासत का कुछ आनन्द तो लीजिये। दाल-बाटी-चूरमा, घेवर, राजस्थानी कढ़ी, चूरमा लड़डू, पितौरे की सब्जी, गट्टे की सब्जी, बाजरे की रोटी जैसे राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लीजिये। जयपुर के जंतर-मंतर, हवा महल, जोधपुर के किले, उदयपुर की झीलों, माउंट आबू की प्राकृतिक सुंदरता का तो मजा लीजिये। भरतपुर की सैंक्चुरी, अजमेर के पुष्कर मेले में तो इक बार आइये।

म्हारे देस मा आपरो स्वागत है....

पधारो एक बार तो जी...

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी....

Answered by Priatouri
9

पर्यटकों को आकर्षित करते हुए विज्ञापन।

Explanation:

  • राजस्थान पर्यटन विभाग लाया है आपके लिए एक शानदार ऑफर विदेश यात्रा का।
  • जी हाँ राजस्थान पर्यटन इस लो की सैर पर जाने से आपको मिलते हैं प्रति शेयर पर 10 पॉइंट तो जिस भाग्यशाली विजेता के होंगे 100 से ज्यादा पॉइंट उन्हें मिलेगा अवसर विदेश यात्रा का।
  • राजस्थान सरकार ने सभी पर्यटन स्थलों की टिकट कर दी है पहले से आधी।
  • तो फिर देर किस बात की आज ही आइए और घूमे राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों को आधी कीमत पर और साथ ही इकट्ठा कीजिए हर यात्रा पर मिले पॉइंट को और कीजिए विदेश यात्रा।

ऐसे और विज्ञापन पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

दन्त मंजन पर विज्ञापन

brainly.in/question/7143690

शीतल जल पर विज्ञापन

brainly.in/question/7668746

Similar questions