रजत रचित और पान पात्र में क्या अलंकार है
Answers
रजत रचित और पान पात्र में ‘अनुप्रास अलंकार’ है।
रजत-रचित ► अनुप्रास अलंकार
पान-पात्र ► अनुप्रास अलंकार
व्याख्या:
उपरोक्त काव्य पंक्ति में ‘अनुप्रास अलंकार’ है, क्योंकि यहाँ पर ‘र’ एवं ‘प’ वर्ण की एक से अधिक बार आवृत्ति हुई है।
‘अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जिस काव्य में किसी शब्द का आरंभिक वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार प्रयोग हुआ है, अर्थात किसी काव्य में किसी वर्ण की एक अधिक आवृत्ति हो, अथवा किसी शब्द की जिनके अर्थ समान हो, एक से अधिक आवृत्ति हो, तो वहाँ ‘अनुप्रास अलंकार’ होता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नाची अचानक ही उठे ब्लू पावस वन मोर इसमें कौन सा अलंकार है।
https://brainly.in/question/25545092
.............................................................................................................................................
अचल दीपक समान में रहना अलंकार है।
https://brainly.in/question/29039068
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
In the above poetic line, there is 'alliteration', because the letter 'R' and 'P' have occurred more than once.
Alliterative speech is a writing style adapted by poets where the initial letter of a word or word of a line has been used more than once, that is, a poem has a higher frequency of a letter, or a word which has the same meaning,