Political Science, asked by mohitcsmohit4484, 9 months ago

Rajniti sidhhanth kiya h?

Answers

Answered by aryanpriyanshu64
5

Answer:

राजनीति दो शब्दों का एक समूह है राज+नीति। (राज मतलब शासन और नीति मतलब उचित समय और उचित स्थान पर उचित कार्य करने कि कला) अर्थात् नीति विशेष के द्वारा शासन करना या विशेष उद्देश्य को प्राप्त करना राजनीति कहलाती है। दूसरे शब्दों में कहें तो जनता के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर (सार्वजनिक जीवन स्तर)को ऊँचा करना राजनीति है । नागरिक स्तर पर या व्यक्तिगत स्तर पर कोई विशेष प्रकार का सिद्धान्त एवं व्यवहार राजनीति (पॉलिटिक्स) कहलाती है। अधिक संकीर्ण रूप से कहें तो शासन में पद प्राप्त करना तथा सरकारी पद का उपयोग करना राजनीति है। राजनीति में बहुत से रास्ते अपनाये जाते हैं जैसे- राजनीतिक विचारों को आगे बढ़ाना,विधि बनाना, विरोधियों के विरुद्ध युद्ध आदि शक्तियों का प्रयोग करना। राजनीति बहुत से स्तरों पर हो सकती है- गाँव की परम्परागत राजनीति से लेकर, स्थानीय सरकार, सम्प्रभुत्वपूर्ण राज्य या अन्तराष्ट्रीय स्तर पर। राजनीति का इतिहास अति प्राचीन है जिसका विवरण विश्व के सबसे प्राचीन सनातन धर्म ग्रन्थों में देखनें को मिलता है । राजनीति कि शुरूआत रामायण काल से भी अति प्राचीन है। महाभारत महाकाव्य में इसका सर्वाधिक विवरण देखने को मिलता है । चाहे वह चक्रव्यूह रचना हो या चौसर खेल में पाण्डवों को हराने कि राजनीति । अरस्तु को राजनीति का जनक कहा जाता है। आम तौर पर देखा गया है कि लोग राजनीति के विषय में नकारात्मक विचार रखते हैं , यह दुर्भाग्यपूर्ण है ,हमें समझने की आवश्यकता है कि राजनीति किसी भी समाज का अविभाज्य अंग है ।महात्मा गांधी ने एक बार टिप्पणी की थी कि राजनीति ने हमें सांप की कुंडली की तरह जकड़ रखा है आवर इससे जूझने के सिवाय कोई अन्य रास्ता नहीं है ।राजनीतिक संगठन और सामूहिक निर्णय के किसी ढांचे के बिना कोई भी समाज जीवित नही रह सकता ।

Explanation:

plz mark it brainlist

Answered by krajani
0

Answer:

Politics is a group of two words Raj + Niti. (Raj means governance and policy means the art of doing the right thing at the right time and place) ie to rule through a particular policy or to achieve a particular objective is called politics. In other words, it is politics to raise the social and economic level (public standard of living) of the people. Any kind of theory and practice politics at the civil level or at the personal level(Politics). To put it more narrowly, it is politics to get a position in governance and to use government post. Many avenues are adopted in politics such as advancing political ideas, making laws, war against opponents etc. Politics can take place at many levels - from traditional village politics, to local government, sovereign state or international level. The history of politics is very ancient, details of which are found in the world's oldest eternal religious texts. The beginning of politics is very ancient even from the Ramayana period. The Mahabharata epic finds its most telling description. Whether it is Chakravyuh composition or politics of defeating Pandavas in Chaucer game. Aristotle is called the father of politics. It is generally seen that people have negative views about politics, it is unfortunate,

Definition- "Politics is the technique of human rights and public welfare by dismantling the complex aspect of human society."

Similar questions