Social Sciences, asked by anshu360, 1 year ago

rajyasabha me kitni seete hoti hain..or kisi bill ko pass hone ke liye rajyasabha me kitne mato ki jarurat hoti hain..rajyasabha ke sadasyo ka chunav kis prakar hota hai?​

Answers

Answered by mohdarshadchaup5xi85
1

Hey dude........

here's your Brainliest Answer......

कि स राज्य से कितनी सीटों पर चुनाव ?

राज्यसभा में किस राज्य से कितने सांसद होंगे यह उस राज्य की जनसंख्या के हिसाब से तय किया जाता है.

राज्यसभा के सदस्‍य का चुनाव राज्‍य विधानसभा के चुने हुए विधायक करते हैं. प्रत्‍येक राज्‍य के प्रतिनिधियों की संख्‍या ज़्यादातर उसकी जनसंख्‍या पर निर्भर करती है.

इस प्रकार, उत्तर प्रदेश के राज्यसभा में 31 सदस्‍य हैं. जबकि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, गोवा, मिजोरम, सिक्‍किम, त्रिपुरा आदि छोटे राज्‍यों के केवल एक एक सदस्‍य हैं. लेकिन इसकी चुनावी प्रक्रिया बाकी सभी चुनावों से अलग होती है.

शुक्रवार को राज्यसभा के लिए हो रहे इस चुनाव की 58 सीटें 16 राज्यों से हैं. इसमें उत्तर प्रदेश की 10; बिहार और महाराष्ट्र की छह-छह; मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की पांच-पांच; गुजरात और कर्नाटक की चार-चार; आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा और राजस्थान की तीन-तीन, झारखंड की दो, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड की एक-एक सीट शामिल हैं.

इसके अलावा केरल की एक राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. यहां से सांसद वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया था, जिनका कार्यकाल अप्रैल 2022 तक था...

Mark me Brainliest Answer.............

Answered by piyushkumar73
0

455 seats were available in rajyasabha

mark me brainiest if you are indian

Similar questions