Hindi, asked by pshubhangi799, 1 day ago

रक्षाबंधनाचे महत्व तुमच्या शब्दात लिहा​

Answers

Answered by khuranatanya731
2

Answer:

रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन[1] का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। यह एक हिन्दू व जैन त्योहार है जो प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं।[2] रक्षाबन्धन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्त्व है।

Similar questions