Hindi, asked by gheera194, 1 month ago

रक्षाबंधन में भाई के लिए पत्र in hindi​

Answers

Answered by ayushisingh8bkv
2

Answer:

प्यारे भाई,

ढ़ेर सारा प्यार,

मुझे इस बार भी हर वर्ष की तरह राखी के त्यौहार का बहुत बेसब्री से इंतजार है। आने वाले __________ (दिन) को राखी का त्यौहार है। यह त्यौहार भाई और बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। भैया, तुमने बचपन से ही मुझे इस लाड प्यार से पाला है। तुमने हर मुश्किल में मेरा साथ दिया। मुझे याद है कि जब हम छोटे थे तो मैं अपनी हर बात तुम्हें बताया करती थी और तुम मेरी हर समस्या का समाधान कर दिया करते थे।

मुझे इस दिन का इंतजार इसलिए भी रहता है कि साल में एक बार समय निकाल कर तुम अपनी बहन से राखी बंधवाने जरुर आते हो। हम फिर मिलकर ढ़ेर सारी पुरानी बातें करते हैं कि कैसे मां हमारे लिए तरह तरह के पकवान बनातीं थी। पिता जी भी अपने बच्चों को इकट्ठा देख कर और हमारे साथ बैठकर बहुत खुश होते थे।

मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि ईश्वर ने मुझे इतना प्यारा और प्यार करने वाला भाई दिया है। भैया, बातें तो बहुत हैं करने के लिए लेकिन अगर सारी बातें आज ही कर ली तो फिर रक्षा बंधन वाले दिन क्या बात करेंगे।

जल्दी से रक्षा बंधन आए,

इसी इंतजार में,

तुम्हारी बहना

__________ (अपना नाम)

Answered by bikkadvaibhav
2

answer :

Mere priye bhai,

keise ho tum? aasha karti hu ki tum theek ho. bahut yaad aa rahi hai tumhari, ghar kab aao ge? raksha bandhan aa ne hi wali hai to maine socha ki tumhe ek patr likhdu ki mai tumhe ek rakhi bhej rahi hu vo rakhi maine apne hatho se banai hai, aasha karti hu ki vo rakhi tumhe pasand aaye, mere bhai mujhse milne jald hi aana. apna khayal rakhna happy rakhsha bandhan tumhari

behan – tia

Similar questions