Hindi, asked by yvijaydeep20, 1 year ago

रक्षा-बंधन स्पेशल सवाल
एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

Answers

Answered by strange26nayan
2
आदमी अपने घर से 3500 ले कर निकल था
Answered by AbsorbingMan
7

एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने Rs.2375 लेकर घर से निकला।

क्यूंकि बड़ी बहन ने भी 2375 रुपया डाले तोह हुए 4750 .

बड़ी बहन को दिए 2000 तो बचे 2750  

मंजलि बहन ने डाले 2750 तो हुए 5500  

मंजलि बहन को दिए 2000 तो बचे 3500  

छोटी बहन ने डाले 3500 तो हुए 7000  

छोटी बहन को दिए 2000 तो बचे 5000  

इस प्रकार घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

Note: Ask such questions in Math subject.

Similar questions