Hindi, asked by mahipalsingh46, 1 year ago

रक्षा-बंधन स्पेशल सवाल
एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है ।

Answers

Answered by poonamkhanna39
3
hey it is not a correct question......

uske pass 6000 bachenge .........
olll vo ghr se 2500 rupees lekr niklta h ......



hope it helps you

poonamkhanna39: still studying
poonamkhanna39: nothing i am busy now i shall talk about you later
poonamkhanna39: in morning
poonamkhanna39: hey the correct Answer of this question is 2375.........
Answered by honey2242
0
your answere is 10,100

poonamkhanna39: incorrect
poonamkhanna39: the correct ans of this question is 2375..........
devangi2: how pls cn u explain?
poonamkhanna39: he have money =2375, his big sis give him 2375 then, 2375 +2375=4740 he give her sis 2000 ropee in this 4740 and same he and his another sis do at last he have 5000 rupees in his pocket
devangi2: thank u
poonamkhanna39: welcom
Similar questions