Hindi, asked by mahipalsingh46, 1 year ago

रक्षा-बंधन स्पेशल सवाल
एक व्‍यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला।

पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया।

जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया।

भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए।

अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया।

छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी।

विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए।

घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे।

तो सवाल ये है कि,

तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ???

गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं….

देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है ।

Answers

Answered by ajayjat168p4b7cf
1
2375rs. leke nikla tha vo
Answered by kisalaya1
0
Let the amount of money he took from his home be x then according to the question ((2x-2000)2-2000)2-2000=5000
=(4x-4000)2-2000=5000
=8x-8000-2000=5000
=8x-10000=5000
=8x=5000+10000
=8x=15000
=x=15000/8
=x=1875
so, the amount of money that he took from his home was ₹1875.

kisalaya1: please mark me brilliantest
kisalaya1: and also follow me
ajayjat168p4b7cf: your answer is wrong
kisalaya1: how
Similar questions