रक्षा-बंधन स्पेशल सवाल एक व्यक्ति अपनी 3 बहनों से मिलने कुछ रकम लेकर घर से निकला। पहले दिन वो बड़ी बहन के घर गया। जब वो स्नान करने गया तो बड़ी बहन ने भाई के कपड़ों की जेबों की तलाशी ली। जितनी रकम जेब में थी,उतनी ही रकम बड़ी बहन ने अपने पास से मिलाकर वापस भाई की जेब में रख दी। विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए। अगले दिन भाई मंझली बहन के घर गया। भाई के स्नान को जाते ही मंझली बहन ने भी तलाशी ली और जेब में जितनी रकम थी उतनी ही अपनी तरफ से मिलाकर भाई की जेब में रख दी। विदा लेते समय भाई ने बहन को 2000 रुपए दिए। अगले दिन भाई छोटी बहन के घर गया। छोटी बहन ने भी जेब की रकम के बराबर रकम भाई की जेब में रख दी। विदा लेते समय भाई ने छोटी बहन को भी 2000 रुपए दिए। घर पहुँचने पर भाई की जेब में 5000 रुपए बचे हुए थे। तो सवाल ये है कि, तीनों बहनों से मिलने के लिए भाई, कितनी रकम लेकर घर से निकला था ??? गणित के धुरंधर, अपना दिमाग लगाएं और बताएं…. देखें सबसे पहले किसका जवाब मिलता है ।
Answers
Answered by
103
मान लेते है कि शुरुआत में उसके पास रकम थी x
बड़ी बहन ने उतनी रकम और दे दी
पूरी रकम = x + x = 2x
अब भाई ने 2000 रुपये उसमे से दे दिए
बची रकम = 2x - 2000
अब मंझली ने भी उतनी रकम दी जितनी थी उसके सामने।
मतलब मंझली ने दी =2x - 2000 + 2x - 2000
= 4x - 4000
अब भाई ने इसमें से 2000 दे दिए
बची रकम = 4x - 4000 - 2000
= 4x - 6000
अब तीसरी बहन ने भी इतने रुपये दे दिए
= 4x - 6000 + 4x -6000
=> 8x - 12000
भाई ने 2000 वापस दिए
= 8x - 12000 - 2000
= 8x -14000
उसके पास बचा है
8x - 14000
लेकिन दिया है बची रकम = 5000
अर्थात
इसलिए उसके पास 2375 रुपये शुरू में थे।
बड़ी बहन ने उतनी रकम और दे दी
पूरी रकम = x + x = 2x
अब भाई ने 2000 रुपये उसमे से दे दिए
बची रकम = 2x - 2000
अब मंझली ने भी उतनी रकम दी जितनी थी उसके सामने।
मतलब मंझली ने दी =2x - 2000 + 2x - 2000
= 4x - 4000
अब भाई ने इसमें से 2000 दे दिए
बची रकम = 4x - 4000 - 2000
= 4x - 6000
अब तीसरी बहन ने भी इतने रुपये दे दिए
= 4x - 6000 + 4x -6000
=> 8x - 12000
भाई ने 2000 वापस दिए
= 8x - 12000 - 2000
= 8x -14000
उसके पास बचा है
8x - 14000
लेकिन दिया है बची रकम = 5000
अर्थात
इसलिए उसके पास 2375 रुपये शुरू में थे।
BrainlyQueen01:
Brilliant answer :)
Answered by
54
wo apne ghar se 2375 rupees lekar chala badi behen ke ghar par wo rakam doguni ho gayi (4750) usne 2000 dekar badi behen se vida liya to uke pas 2750 rupees bache fir wo dusri behen k ghar gaya to uske pas 5500 rupees ho gaye usne usko 2000 dekar vida liya ab uske pas 3500 rupees bache fir wo sabse chhoti behen ke ghar gaya to uski rakam 7000 ho gayi usne chhoti behen ko bhi 2000 diya aur usse vida liya jab wo ghar pahucha to uske pas 5000 rupees shesh bache
my friend i hope i really helps you .....
thanks ....
my friend i hope i really helps you .....
thanks ....
Similar questions