रक्षा बंधन त्यौहार पर संदेश तैयार किजिए।
Answers
Answered by
7
संदेश
दिनांक - समय -
रक्षाबंधन भारत का सबसे खूबसरत त्योहार है। मेरी एक ही बहन थी, लेकिन वो भी अब इस दुनिया में नहीं रही। पिछले साल कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन हमेशा वो एक गीत गुनगुनाती रहती थीं, जो मुझे आज भी याद आता है- ’कल भी सूरज निकलेगा कल भी पंक्षी गाएँगे सब तुझको दिखाई देंगे पर हम न नजर आएँगे।‘ राखी के मौके पर उनकी बहुत याद आती है।
Similar questions