Hindi, asked by vea11com2021priyamba, 1 month ago

रक्षा Bandhan kavita का mul सार सपने sabdh me likhiye (Hindi)​

Answers

Answered by sarikasarika91005
2

भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई को सुंदर और रंगबिरंगी राखियों से सजा रही हैं। भाई भी बहनों को उपहार दे रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस साल रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है। शोभन योग भी है और धनिष्ठा नक्षत्र भी। यह सभी राखी पर सुंदर योग बना रहे हैं। इस बार भद्रा का भी साया नहीं है। यह रक्षाबंधन आपके लिए अपार खुशियां, सुख और समृद्धि लेकर आए। रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं और बधाई संदेश देकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं।

Similar questions