रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
Answers
Answered by
4
1.अगर चोट से बहते खून को रोकना है तो कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. ...
2.हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल भी घाव भरने के लिए किया जाता है. ...
3.ठंडे पानी में टी-बैग डुबोकर रखें और उसके बाद इसे घाव पर हल्के हाथों से दबा दें. ...
4.घाव पर टूथपेस्ट लगाने से भी खून बंद हो जाता है.
Answered by
8
रक्त के बहाव को रोकने के लिए उस स्थान पर कसकर एक साफ़ कपड़ा बाँध देना चाहिए। ताकि दबाव पड़ने से रक्त का बहना कम हो जाता है। फिर घायल व्यक्ति को जल्द ही डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
Similar questions