Hindi, asked by girirajkumawat002, 19 days ago

रक्त के छनन की विधि कहलाती है (1) विसरण- (2) परासरण (3) परिसंचरण (4) अपोहन​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ (4) अपोहन

 रक्त के छनन की विधि अपोहन यानि डायलिसिस (Dialysis) कहलाती है।

जब किसी व्यक्ति के वृक्क (Kidney) काम करना बंद कर देते हैं, तब वृक्क (Kidney) के निष्क्रिय हो जाने की स्थिति में रक्त में अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति की जान का खतरा बढ़ जाता है और उसके जीवन पर संकट आ जाता है। इसकी समय रहते व्यक्ति के रक्त को शुद्ध नहीं किया जाए तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है। इसलिए कृत्रिम रक्त द्वारा रक्त को नियमित रूप से छानकर उसमें से अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा को हटा दिया जाता है, इससे व्यक्ति का रक्त शुद्ध जाता है, और जीवन का संकट थोड़े समय के लिए टल जाता है। रक्ता में अपशिष्ट की मात्रा पुनः बढ़ने पर पुनः इस प्रक्रिया को करना पड़ता है। इस तरह के रक्त के छनन की विधि को अपोहन यानि डायलिसिस (Dialysis)  कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions