Hindi, asked by vivekdeshmukh2804, 8 months ago

(४) रक्त की कालाबाजारी : एक अभिशाप अपना मत लिखिए ।​

Answers

Answered by kaashifhaider
38

रक्त की कालाबाजारी : एक अभिशाप पर मेरा मत।

Explanation:

  1. ज़रूरत के समय में व्यक्ति को सही समय पर रक्त न मिले तो जान भी जा  सकती है।
  2. रक्त की कालाबाज़ारी करने वाले लोग यह  जानते हुए भी यह किसी की  मृत्यु का सवाल है , कालाबाजारी से बाज़ नहीं आते।
  3. रक्त की कालाबाज़ारी के के कारण मरीज़ों  की मृत्यु की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ  है।
  4. थोड़े से पैसों की खातिर किसी के जीवन से खेलना , कालाबाज़ारिओं की संवेदनहीनता  दर्शाता है।
  5. सरकारों को इनके खिलाफ भारी अभियान चलाकर हमे इनसे मुक्ति दिलवानी चाहिए

ह्रदय और रक्त से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

https://brainly.in/question/13235470

Answered by Abhishek12134
0

रकतदान अर्थात जब एक स्वश्य व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है।

रक्त जीवन को बनाए रखने वाला दूश्य है , जो शरीर की धमनीयों , हृदय और नासिकाओं में प्रवाहित होता है l

देश में रक्त की कमी का फायदा पेशेवर तरीके से खून बेचने वाले उठाते हैं ।

अगर किसी जरूरतमंद का रक्त की जरूरत पड़ जाए और उसके पास कोई रक्ततदाता न हो तो उसे किसी ब्लड बैंक से कई गुना अधिक दाम पर रक्त खरीदना पड़ता है। ब्लड बैंक का संचालक उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर मुहमाँगे दाम वसूलते हैं l देश में बड़े पैमाने पर रक्त की कालाबाजारी चल रही है l

Similar questions