Science, asked by AmbiliDileep968, 11 months ago

रक्त का कौन-सा कण जमने में सहायक होता है?
(a) लाल रक्त कण
(b) श्वेत रक्त कण ।
(c) प्लेटलेट्स
(d) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by msdhewa2
1

Answer:

c प्लेटलेट्स इसका सही उत्तर है आशा है कि यह काम आए

Answered by shishir303
1

सही विकल्प होगा...

✔ (c) प्लेटलेट्स

स्पष्टीकरण ⦂

रक्त का कण जमने में सहायक होने वाली कोशिकाओं को प्लेटलेट्स कहा जाता है।

प्लेटलेट्स मानव शरीर के रक्त की ऐसी कोशिकाएं होती हैं, जो रक्त को बहने से रोकती हैं और रक्त को जमने में सहायता करती हैं। यदि शरीर में किसी चोट के कारण रक्तस्राव होने लगता है, तो प्लेटलेट्स की सहायता से रक्तस्राव को होने से रोका जा सकता है।

मानव शरीर में प्लेटलेट्स की एक नियमित संख्या बहुत जरूरी होती है। यदि प्लेटलेट्स की संख्या में कमी या बढ़ोतरी होने लगेगी तो कई तरह की बीमारियां होने की संभावना होने लगती है।

Similar questions