Hindi, asked by rohtashpandit001, 21 days ago

रक्त की कमी के कारण व समाधान विषय पर लेख लिखिए।​

Answers

Answered by mauryavikas1979
12

रक्त की कमी यानी खून की कमी के कारण एनीमिया नामक एक बीमारी होती है इसके समाधान के लिए हमें जंक फूड यानी बर्गर पिज़्ज़ा इन सभी को हमेशा नहीं खाना चाहिए

Answered by shirkeprajkta15
35

Answer:

I am not sending you the essay but just i am sending some information about it.

एनीमिया (Anemia) एक खून संबंधित बीमारी है, जिसे हिंदी में रक्ताल्पता (Lack of Blood) भी कहा जाता है. यह ब्लड डिसऑर्डर होना काफी आम है और महिलाओं को सबसे ज्यादा इसका सामना करना पड़ सकता है. 2015 में आई लेंसेंट रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में लगभग एक तिहाई लोग खून की कमी के शिकार हैं. रक्ताल्पता या एनीमिया की समस्या अस्थायी हो सकती है और यह लंबे समय तक भी चल सकती है. हालांकि, एनीमिया (खून की कमी) से बचाव किया जा सकता है.

आइए जानते हैं कि खून की कमी (एनीमिया) क्या है और इसके प्रकार, लक्षण और इलाज क्या हैं?

एनीमिया क्या है? (What is Anemia?)

हमारे खून में रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) होती हैं, जिन्हें आरबीसी (RBC) भी कहा जाता है. यही सेल्स शरीर में मौजूद सभी टिश्यू (ऊतकों) तक ऑक्सीजन ले जाने का कार्य करती हैं. जब शरीर में आरबीसी की मात्रा कम होने लगती है, तो शरीर में ऑक्सीजन भी घटने लगती है और नया खून बनना बाधित हो जाता है. इसी समस्या को खून की कमी या एनीमिया या रक्ताल्पता भी कहा जाता है.

Similar questions