रक्त+का+संचालन+शरीर+में+कैसे+होता+है
Answers
Answered by
2
Answer:
रक्त का संचार हमारे शरीर में रक्त परीसाँचरण तंत्र के माध्यम से से होता है जिसके महत्वपूर्ण अंग है - ह्रदय (दिल), महा धमनी, धमनी, केसिका, शिरा तथा महा शिरा । हमारा ह्रदय एक प्रकार का pumping मशीन है जो रक्त को प्रेसर देकर पूरे शरीर में भेजता है। फेफरे से आया शुध्द आक्सीजन युक्त रक्त फुफुस शिरा से होता हुआ ह्रदय में आता है और ह्रदय उसे प्रेसर देकर महा धमनी भेज देता है। महा धमनी से होता हुआ आगे कई शाखाओं (धमनी) में जाता है।यहां से रक्त अति साखीत केसिका के माध्यम से उत्तको तक जाता है और फिर इसी तरह से केसिका, शिरा तथा महा शिरा होते हुए ह्रदय में आता है और फिर फुफुस धमनी के माध्यम से फेफरे तक । यही प्रक्रिया लगातार होती रहती है।
Attachments:
Similar questions