रक्त का शुद्धिकरण शरीर के किस अंग द्बारा होता है?
Answers
Answered by
53
hey dear here your answer;
,➡किडनी द्वारा.
☺ Hope this helps you deaR ✌
,➡किडनी द्वारा.
☺ Hope this helps you deaR ✌
Answered by
10
रक्त का शुद्धिकरण करने के लिए किडनी जिम्मेदार होती हैं।
किडनी में मौजूद अनेकों छोटी-छोटी छन्नियों में से छन कर हमारा रक्त शुद्ध हो जाता है। इन छन्नियों का अहम काम यही होता है की यह पूरे शरीर में से इकट्ठे होकर आए रक्त को शुद्ध करें और उसे वापस शरीर में भेज दें।
शरीर में प्रवाहित होते समय रक्त में अनेकों ऐसे पदार्थ घुल जाते हैं जो हमारे रक्त के लिए हानिकारक होते हैं और हमारे शरीर के लिए भी नुक्सानदायक होते हैं।
बिना किडनयों के हमारा शरीर अपने रक्त को शुद्ध करने में अक्षम होगा, जिससे हम ज़्यादा दिन जीवित नहीं रह सकते और हमारी मृत्यु हो सकती है।
जिन लोगों की किडनी में खराबी होती है वह डायलिसिस के द्वारा रक्त का शुद्धिकरण करवाते हैं।
Similar questions