Biology, asked by syedrazamisbahi8443, 1 year ago

रक्त के विभिन्न अवयवों के नाम लिखें?

Answers

Answered by shobha35
16

Answer:

1) प्लाज्मा-

-यह हल्के पीले रंग का रक्त का तरल भाग होता है, जिसमें 90 फीसदी जल, 8 फीसदी प्रोटीन तथा 1 फीसदी लवण होता है।

(2) लाल रक्त कण-

-यह गोलाकार,केन्द्रक रहित और हीमोग्लोबिन से युक्त होता है। इसका मुख्य कार्य ऑक्सीजन एवं कार्बन डाईऑक्साइड का संवहन करना है। -इसका जीवनकाल 120 दिनों का होता है।

(3) श्वेत रक्त कण-

-इसमें हीमोग्लोबिन का अभाव पाया जाता है। -इसका मुख्य कार्य शरीर की रोगाणुओं से रक्षा के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना होता है। -इनका जीवनकाल 24 से 30 घंटे का होता है।

(4) प्लेट्लेट्स-

-ये रक्त कोशिकाएं केद्रक रहित एवं अनिश्चित आकार की होती हैं। -इनका मुख्य कार्य रक्त को जमने में मदद देना होता है।

hope it helps and mark as branilist please let

Answered by ganeshsahni57209
21

Explanation:

रक्त के विभिन्न अवयवों के नाम निम्नलिखित हैं:-

(1) प्लाज्मा

(2) लाल रक्त कोशिकाएं

(3) श्वेत रक्त कोशिकाएं

(4) रक्त पट्टिकाणु

Similar questions