Hindi, asked by naveenvm0012, 3 months ago

रक्त में कौन-कौन से पदार्थ पाए जाते हैं? उनका क्या कार्थ हैं? हमारे शरीर में इनका क्या महत्व है?

Answers

Answered by roshni542
12

Explanation:

 \huge \mathbb \color{purple} QUESTION:-

1. रक्त में कौन-कौन से पदार्थ पाए जाते हैं? उनका क्या कार्थ हैं? हमारे शरीर में इनका क्या महत्व है?

 \huge \mathbb \color{Green} ANSWER:-

→कार्य:-

•ऊतकों को आक्सीजन पहुँचाना।

•पोषक तत्वों को ले जाना जैसे ग्लूकोस, अमीनो अम्ल और वसा अम्ल (रक्त में घुलना या प्लाज्मा प्रोटीन से जुडना जैसे- रक्त लिपिड)।

•उत्सर्जी पदार्थों को बाहर करना जैसे- यूरिया कार्बन, डाई आक्साइड, लैक्टिक अम्ल आदि।

•प्रतिरक्षात्मक कार्य।

Answered by Anonymous
12

Answer:

रक्त एक विशेष प्रकार का ऊतक है, जिसमें द्रव्य आधात्री (मैट्रिक्स) प्लाज्मा (प्लैज्मा) तथा अन्य संगठित संरचनाएं पाई जाती हैं। प्रद्रव्य एक हल्के पीले रंग का गाढ़ा तरल पदार्थ है, जो रक्त के आयतन लगभग 55 प्रतिशत होता है। प्रद्रव्य में 90-92 प्रतिशत जल तथा 6-8 प्रतिशत प्रोटीन पदार्थ होते हैं।

कार्य

  • ऊतकों को आक्सीजन पहुँचाना।
  • पोषक तत्वों को ले जाना जैसे ग्लूकोस, अमीनो अम्ल और वसा अम्ल (रक्त में घुलना या प्लाज्मा प्रोटीन से जुडना जैसे- रक्त लिपिड)।
  • उत्सर्जी पदार्थों को बाहर करना जैसे- यूरिया कार्बन, डाई आक्साइड, लैक्टिक अम्ल आदि।
  • प्रतिरक्षात्मक कार्य।

Similar questions