Science, asked by anjalistalreja1411, 1 year ago

रक्त में पाये जाने वाले कुछ प्रोटीन के नाम लिखिए।

Answers

Answered by shobha35
0

Answer:

हीमोग्लोबिन रक्त में पाया जाने वाला एक प्रोटीन है।

हड्डियों के अंदरूनी भाग में पाया जाने वाला गूदा या अस्थिमज्जा, रक्त कणों की जननी है। यानी अस्थिमज्जा में ही हर तरह के रक्त कण बनते हैं, जिनमें लाल रक्त कणों की भरमार होती है। एक क्यूबिक मिलीलीटर रक्त में लगभग 50 लाख लाल रक्त कण होते हैं। एक बूंद खून को सूक्ष्मदर्शी से देखने पर रक्त के लाल कण गोल-गोल तश्तरियों की तरह नजर आते हैं, जो किनारे पर मोटे और बीच में पतले दिखते हैं।

hope it helps

Similar questions