Biology, asked by Vishal8441, 11 months ago

रक्त में उपस्थित ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने वाला हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्रावित होते हैं?

Answers

Answered by Badalraw
5

Answer:

secreation by pancreas gland

Answered by halamadrid
4

■■रक्त में उपस्थित ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करने वाला इंसुलिन हार्मोन,अग्न्याशय ग्रंथि द्वारा स्रावित होता हैं।■■

◆इंसुलिन होर्मोन रक्त में मौजूद ग्लूकोज को शरीर की कोशिकाओं में प्रवेश करने की अनुमति देता है,जिससे इन्हें कार्य करने के लिए ऊर्जा मिल सके।

◆इंसुलिन रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को कम होने या ज्यादा होने से रोकता है और इसकी मात्रा को नियंत्रण में रखता है।

◆इंसुलिन की कमी डायबिटीज होने का मुख्य कारण है।

Similar questions