Hindi, asked by kanika3shekhawat, 8 months ago

रक्त और हमारा शरीर पाठ के लेखक कौन है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

‘रक्त और हमारा शरीर’ पाठ के लेखक यतीश अग्रवाल हैं।

व्याख्या :

‘रक्त और हमारा शरीर’ पाठ यतीश अग्रवाल द्वारा लिखा गया एक निबंध है। इस निबंध के माध्यम से उन्होंने रक्त, रक्त के घटक और रक्त की कमी से उत्पन्न होने वाले रोगों और उन रोगों के निदान के उपायों को बेहद रोचक ढंग से प्रस्तुत किया है। इस पाठ के माध्यम से उन्होंने संतुलित आहार के महत्व को भी समझाया है। इस पाठ में उन्होंने रक्त उपयोगिता उसकी संरचना और रक्त मानव शरीर में किस तरह कार्य करता है, इन बातों को समझाया है। उन्होंने एनीमिया के कारण और उससे बचने के उपाय पर भी चर्चा की है।

Similar questions