Science, asked by rajendrapatelrp720, 5 months ago

रक्त और लसीका में अंतर​

Answers

Answered by JindJaan01
7

Answer:

जब रुधिर केशिकाओं से होकर बहता है तब उसका द्रव भाग (रुधिर रस) कुछ भौतिक, रासायनिक या शारीरिक प्रतिक्रियाओं के कारण केशिकाओं की पतली दीवारों से छनकर बाहर जाता है। बाहर निकला हुआ यही रुधिर रस लसीका (Lymph) कहलाता है। यह वस्तुत: रुधिर ही है, जिसमें केवल रुधिरकणों का अभाव रहता है।

Answered by riyakaramchandani05
5

आपका प्रश्न रक्त और लसीका में अंतर रक्त रक्त जो है रक्त एक तरल संयोजी उत्तक होता है जो हमारे शरीर में पाया जाता है यह जो है लाल रंग का होता है इसका कारण है इसमें उपस्थित हिमोग्लोबिन और लसीका जो है डब्ल्यूबीसी युक्त रक्त को लसीका कहते हैं और आप पूछेंगे कि डब्ल्यूबीसी क्या जो डब्ल्यूबीसी जो है तरफ से श्वेत रक्त को कहा जाता है डब्ल्यूबीसी यह भी हमारे रक्त का एक हिस्सा ही है l

Similar questions