Hindi, asked by tasneem1810, 11 months ago

- रक्त उबल पड़ना का वाक्य प्रयोग ​

Answers

Answered by harshitachaudhary7
16

Answer:

mere Dushman ko dekhte hi mera rakt ubal pada.

Answered by bhatiamona
5

रक्त उबल पड़ना मुहावरे का अर्थ...

मुहावरा = रक्त उबल पड़ना

अर्थ = जोश आ जाना, अत्याधिक क्रोध आ जाना।

वाक्य प्रयोग-1 = पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए आत्मघाती हमले में 40 से ज्यादा भारतीय सैनिक मारे गये, जिससे हर भारतवासी का रक्त उबल पड़ा।

वाक्य प्रयोग-2 = मोहन के अपने पड़ोसी के साथ हुये झगड़े में पड़ोसी द्वारा उसके पिता के बारे में अपशब्द कहने पर मोहन का रक्त उबल पड़ा।

Explanation:

मुहावरे : वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions