Science, asked by joeltjenny9861, 1 year ago

रक्तस्राव होने के कोई दो कारण एवं उसे रोकने के चार उपाय बताएँ।

Answers

Answered by yusufansari76
1

Answer:

कोई दुर्घटना होना या फिर वैसे ही नाक से खून आना

रोकने के उपाय

अगर चोट से बहते खून को रोकना है तो कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें एस्ट्रीजेंट जैसा गुण होता है जो घाव को जल्दी भरने में मदद करता है.

2. हल्दी के पाउडर का इस्तेमाल भी घाव भरने के लिए किया जाता है. खुली चोट पर हल्दी पाउडर लगाएं. वैसे, हल्दी लगाने से संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है.

3. ठंडे पानी में टी-बैग डुबोकर रखें और उसके बाद इसे घाव पर हल्के हाथों से दबा दें. इससे खून बहना तुरंत बंद हो जाएगा.

4. घाव पर टूथपेस्ट लगाने से भी खून बंद हो जाता है. टूथपेस्ट लगाने से घाव जल्दी भरता भी है.

Similar questions