Science, asked by katariaditya756, 10 months ago

रक्तदाब क्या होता है? सामान्य प्रकुंचन दाब तथा अनुशिथिलन दाब लगभग कितना होता hai?​

Answers

Answered by sk6528337
9

रक्तदाब

Explanation:

रक्तदाब से हमारा अभिप्राय, रक्त वाहिकाओं की दीवारों पर रक्त को प्रसारित करने वाले दबाव से है।

हमारे शरीर में यह दबाव हृदय के रक्त को शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करने पर बनता है यदि इसकी रक्त पंप करने की गति कम हो जाए तो रक्तदाब कम हो जाता है तथा ह्रदय अगर अधिक रक्त पंप करें तो इससे रक्त दाब बढ़ जाता है।

रक्तचाप में सामान्य प्रकुंचन दाब, एक वयस्क में लगभग 120 मिलीमीटर पारा (16 kPa) होता है, और 80 मिलीमीटर पारा (11 kPa) अनुशिथिलन दाब होता है ।, इस दाब को हम इस प्रकार भी लिख सकते हैं : "120/80 mmHg" ।

Similar questions
Math, 5 months ago