Hindi, asked by chanpreetsingh45, 4 months ago

रक्तदान के लिए कम से कम उम्र और ज्यादा से ज्यादा उम्र कितनी होनी चाहिए और रक्तदान में उम्र का बंधन क्यों रखा जाता है?


Don't answer inappropriately​

Answers

Answered by kamakshinegi68
2

Answer:

ललक और जुनून को उम्र की सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। बस इसके रास्ते नेक एवं समाज के लिए समर्पित हो। क्षेत्र कोई भी हो, बस समाज के लिए कुछ कर गुजर जाने के लिए संकल्प होना चाहिए। अगर इस एक बार नेक कार्यों में रम गया तो ता उम्र उसके लिए जीवन का मकसद बन सकता है। इसको कर साबित कर दिखाया है शहर के सिगरा निवासी प्रदीप इसरानी ने। उन्होंने ठान लिया है कि ता उम्र रक्तदान के प्रति समर्पित रहेंगे। तभी तो वे 54 साल के उम्र में भी हर तीन माह बाद निरंतर रक्तदान कर रहे हैं। अब तक वह 112 बार रक्तदान कर चुके हैं और विश्व रक्तदाता दिवस पर 14 जून को 113वीं बार यह नेक कार्य करने वाले हैं।

रक्तदान के लिए स्वस्थ रहना भी जरूरी : डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार कोई भी व्यक्ति स्वस्थ रहते हुए अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही रक्तदान कर सकता हैं। प्रदीप का लक्ष्य है निर्धारित इस उम्र के पड़ाव के अंत तक ब्लड डोनेट करेंगे। वह अपने आपको इस लिए भी फिट रखकर चल रहे हैं ताकि वे डेढ़ सौ से अधिक बार रक्तदान कर सके। अब तो उन्होंने 'गिव ब्लड ए चांस' ग्रुप भी बना लिया है, जिसके माध्यम से पांच अगस्त 2018 से अब तक करीब 900 यूनिट रक्त एकत्रित कर सरकारी अस्पतालों को दान भी कर चुके हैं।

विश्व रिकार्ड तोडऩे का भी जुनून : सबसे अधिक बार रक्तदान करने का विश्व रिकार्ड 144 बार का है। वहीं भारत में सबसे अधिक बार रक्तदान का रिकॉर्ड 128 यूनिट और एशिया का रिकार्ड 132 यूनिट का है। प्रदीप का मानना है कि अभी वह करीब 11 साल तक रक्तदान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वे 156 बार रक्तदान कर सारे रिकार्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि कोई भी व्यक्ति एक साल में अधिकतम चार बार ही रक्तदान कर सकता है। यहीं नहीं उनकी बेटी तुनिष्का 12, बेटा फेम इसरानी दो और पत्नी नीशा इसरानी सात बार रक्तदान कर चुकी हैं।तब जाकर घर वाले माने : प्रदीप ने बताया कि पहले जब रक्तदान कर घर आते थे तो मां और बड़े भाई डांटते थे। एक बार भाभी की तबीयत बिगड़ गई। तब प्रदीप और उनके दोस्तों ने खून देकर उनकी जान बचाई थी। इसके बाद मां और भाई का नजरिया बदला और आज इस पुण्य कार्य में प्रदीप का पूरा परिवार सहयोग करता है।

Answered by XxxRAJxxX
13

\huge\underline{\overline{\mid{\bold{\blue{\mathcal{ANSWER}}\mid}}}}

रक्तदान करने के लिए कम से कम अट्ठारह वर्ष की उम्र होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पैसठ वर्ष की उम्र होनी चाहिए | रक्तदान मे उम्र का बंधन इसलिए रखा गया है क्योंकि 18 से 65 वर्ष के लोगों के खून मे उपर्युक्त कोशिकाए होती हैं |

Similar questions