Hindi, asked by tsreenivas208, 11 hours ago

रक्तदान का महत्त्व विषय लिखिए​

Answers

Answered by siddharththiyagaraja
7

Answer:

Explanation:

i know you are from vivekam cbse school

take this file

Attachments:
Answered by juitalwarkar
14

Answer:

ब्लड डोनेट करने से न सिर्फ किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि ये हमारी खुद की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके बावजूद कई लोग रक्तदान करने से हिचकिचाते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार और वजन कंट्रोल समेत हेल्थ को कई बड़े फायदे होते हैं.

ब्लड डोनेशन सुरक्षित व स्वस्थ परंपरा है। इसमें जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में शरीर फिर से बना लेता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है। - ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।

ब्लड डोनेशन से पहले व्यक्ति को भूखा नहीं रहना चाहिए. उसे ब्लड डोनेट करने से पहले कुछ ना कुछ अवश्य खा लेना चाहिए, इसके साथ ही ब्लड डोनेट करने से पहले उसे 8 घंटे तक की पूरी नींद लेना भी जरूरी हैl ब्लड डोनेशन से पहले व्यक्ति का ब्लड प्रेशर काउंट किया जाता हैl

मरते हुए मरीज को जो कि रक्त स्त्राव की वजह से अधिक खून बह जाने की वजह से होता है तो यह रक्तदान उसके लिए जीवन संजीवनी बूटी का काम करता है। इस समाज में दुनिया में चार प्रकार की ब्लड ग्रुप होते हैं ए, बी, एबी और ग्रुप ओ, नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाला मनुष्य किसी को भी खून दे सकता है।

Similar questions