रक्तदान करने पर मित्र की प्रशंसा का गुणगान करते हुए उसे पत्र लिखो।
Answers
Answered by
4
Explanation:
Name,
Address,
Pin code.
Date.
priya mitra,
Paragraph 1- Introduction
रक्तदान का अर्थ सिर्फ खुद के दान से नही होता बल्कि रक्तदान से अकिसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है, साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियाँ भी दान में देते हो. इससे आपको ऐसी ख़ुशी मिलती है जिसे बयाँ नही किया जा सकता. इस अहसास को व्यक्ति तभी अनुभव कर सकता है जब उसने किसी के लिए रक्तदान किया हो. सोचों कि अगर हमारे सामने कोई व्यक्ति अपनी मौत से लड़ रहा होता है और आप उसके जीवन को बचाने में उसकी सहायता करते हो तो सोचो की आपको कैसा अनुभव होगा. आप उसी वक्त नींद से जाग जाते हो और आपको जीवन का असली महत्व समझ में आता है.
Similar questions