Hindi, asked by imayankhan2004, 4 months ago

१) रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान इस विषय पर अपने विचार लिखिए 80 shabdo ma answer​

Answers

Answered by misscutejatni
66

रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और रक्त-आधान (ट्रांसफ्यूजन) के लिए उसका उपयोग होता है या फ्रैकशेनेशन नामक प्रक्रिया के जरिये दवा बनायी जाती है। विकसित देशों में, अधिकांश रक्तदाता अवैतनिक स्वयंसेवक होते हैं, जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्त दान करते हैं। गरीब देशों में, स्थापित आपूर्ति सीमित हैं और आमतौर पर परिवार या मित्रों के लिए आधान की जरूरत होने पर ही रक्तदाता रक्त दिया करते हैं। अनेक दाता दान के रूप में रक्त देते हैं, जो लोगों को भुगतान किया जाता है और कुछ मामलों में पैसे के बजाय काम के समय में सवैतनिक छुट्टी के रूप में प्रोत्साहन दिए जाते हैं। कोई दाता अपने भविष्य के उपयोग के लिए रक्त दान कर सकता है। रक्त दान अपेक्षाकृत सुरक्षित है, लेकिन कुछ दाताओं को उस जगह खरोंच आ जाती है जहां सूई डाली जाती है या कुछ लोग मूर्छा महसूस करते है।

Answered by shishir303
20

रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है।

रक्तदान एक सर्वश्रेष्ठ दान है, ये महादान है। आपके द्वारा किया किया रक्तदान एक नही अनेको जीवन बचा सकता है। इसलिये नियमित रूप से रक्तदान कीजिये।

हमारे समाज में ये भ्रांति फैली है कि रक्तदान करने से कमजोरी नही आती, जबकि ऐसा बिल्कुल नही है। रक्तदान करने के बाद मनुष्य कोई भी सामान्य कार्य कर सकता है।

हमारे शरीर रक्तदान द्वारा किये गये रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी कर लेता है। 18 वर्ष से 60 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया अनेक घायल या बीमार लोग.सही समय पर रक्त ना मिल पाने के कारण दम तोड़ देते हैं। इसका कारण ये है कि रक्तदान करने वालों की संख्या कम होती है। लोग जागरुकता के अभाव में रक्तदान करने के लिए आगे नही आते।

आप रक्तदान द्वारा ऐसे अनेक लोगों का जीवन बचाकर एक पुण्य कार्य के भागीदार बन सकते हैं। बस निःसंकोच होकर रक्तदान कीजिये, और पुण्य के इस कार्य में अपनी भागीदारी दीजिए।

Similar questions