Hindi, asked by kalep6678, 10 months ago

रक्तदान शिविर' में रक्तदान हेतु सोसाइटी के लोगों को प्रेरित करने के लिए सूचना लिखिए I In 20 to 30 words

Answers

Answered by gajanannagre00
44

Explanation:

17.05.2020

रक्तदान शिबीर का आयोजन

हमारे शहर में रक्त दान शिबीर का आयोजन किया गया है. हमें भी अपना रक्त दान देना चाहिए.रक्तदान के बहोत सारे फायदे हैं.रक्त का दान करने से वजन कम करने में सहायता मिलती है.ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता हैं.

ऐसें कई लाभ है रक्तदान के.

रक्तदान शिबीर ७से १२ बजे तक है. स्थल: मुंबई रोड ,सिल कोलनी,दक्ष अस्पताल

Answered by janwanigreat
34

Answer:

रक्तदान विश्व का सबसे बड़ा दान है। यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि इस बार प्रथम हमारे विद्यालय में रक्तदान शिविर होने जा रहा है।

इसलिए पूरे विद्यालय के बच्चों आपको यह सूचित किया जा रहा है कि इस शिविर में आप अपने परिवार के सदस्य को भी शामिल करें और उन्हें भी यहां शिविर में भाग लेने बोले।

दिनांक--०३-०५-२०१८ को शिविर की तिथि निर्धारित की गई है।

कृपया इस शिविर में मौजूद होकर हमें गर्वित करें।

Explanation: MAKE ANSWER BRAINLIEST PLSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS

Similar questions