Hindi, asked by manishkumar3621, 6 months ago

'रकत कै लेई' का क्या अर्थ है ?​

Answers

Answered by Ratan2006
0

Answer:

रक्त के लिये ।

Explanation:

hope it helps u

Answered by priyadarshinibhowal2
0

यह कविता और वह खून के लेप से बंधे हैं, और आँसुओं ने प्रगाढ़ प्रेम को भिगोया है।

  • मुहम्मद जायसी का दावा है कि जब उन्होंने इसे बताया तो उन्होंने इस कहानी में और इजाफा किया और जिसने भी इसे सुना, उसे प्यार की पीड़ा महसूस हुई। यह कविता और वह खून के लेप से बंधे हैं, और आँसुओं ने प्रगाढ़ प्रेम को भिगोया है।
  • कविता उनके निधन के बाद उन्हें स्थायी श्रद्धांजलि देने के इरादे से लिखी गई थी।
  • वह पूछता है कि सुल्तान अलाउद्दीन और राघव चेतन कहाँ हैं, जिन्होंने अलाउद्दीन को पद्मावती की उपस्थिति सुनाई। वह यह भी पूछता है कि वह कहाँ है, प्यारी ललना रानी पद्मावती।
  • इस दुनिया में आज तक कोई नहीं रहा। जो स्थायी यश और ख्याति का आनंद लेता है, वह धन्य है। फूल मुरझा सकता है, फिर भी इसकी प्रसिद्ध सुगंध बनी रहती है।
  • वह आगे पूछता है कि कितने लोगों ने दुनिया में प्रसिद्धि बेची या खरीदी नहीं है। जो कोई भी हमारे खाते को पढ़ेगा, हम दो शब्दों में याद किए जाएंगे।

अत: यह काव्य और वह रक्त के लेप से बंधा हुआ है, और आँसुओं ने प्रगाढ़ प्रेम को भिगोया है।

यहां और जानें

https://brainly.in/question/48230887

#SPJ3

Similar questions