Hindi, asked by hrithik1629, 3 months ago

Rakhne ka bhaw ke liye shabd hoga

Answers

Answered by shishir303
0

रखने का भाव से संबंधित शब्द इस प्रकार होंगे...

अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला ➲ अनन्य

धन से सम्बन्ध रखने वाला ➲ आर्थिक  

ईश्वर में आस्था रखने वाला ➲ आस्तिक

ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला ➲ नास्तिक

इतिहास से सम्बन्ध रखने वाला ➲ ऐतिहासिक

इस लोक से संबंध रखनेवाला ➲ ऐहलौकिक  

किसी चीज या बात की इच्छा रखनेवाला ➲ इच्छुक  

किसी के साथ सम्बन्ध न रखने वाला ➲ निःसंग

जो स्मरण रखने योग्य है ➲ स्मरणीय

जानने की इच्छा रखने वाला ➲ जिज्ञासु

युद्ध की इच्छा रखने वाला ➲ युयुत्सा

धन से संबंध रखने वाला ➲ आर्थिक

भलाई की इच्छा रखने वाला ➲ हितैषी  

धर्म में रूचि रखने वाला ➲ धर्मात्मा

मोक्ष या मुक्ति की इच्छा रखनेवाला ➲ मुमुक्षु

साहित्य से सम्बन्ध रखने वाला ➲ साहित्यिक

सब लोगों से सम्बन्ध रखने वाला ➲ सार्वजनिक  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions